सादाबाद के विसाबर में चोरों ने एसबीआई बैंक की दीवार काटी
सादाबादः कस्बा में चोरों के हौसले बुलंद, बैंक को बनाया निशाना, भारतीय स्टेट बैंक की काटी दीवार, सुबह बैंक खुलने पर हुई जानकारी, कर्मियों में मचा हड़कंप, सूचना पर इलाका पुलिस सहित पहुंचे आलाधिकारि, कर रहे जांच, चोर क्या ले गए और कितना हुआ नुकसान, बैंककर्मियों सहित सभी ने साध रखी है चुप्पी।
Post a Comment