Homeउत्तरप्रदेश उत्तराखंडहसायनहाथरसराशन डीलर की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद कागजों में शिकायत को किया निस्तारित, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा लिखित शिकायती पत्र
राशन डीलर की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद कागजों में शिकायत को किया निस्तारित, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा लिखित शिकायती पत्र
राशन डीलर की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद कागजों में शिकायत को किया निस्तारित, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा लिखित शिकायती पत्र
हाथरसः सासनी क्षेत्र के गांव वसईकाजी के ग्रामीणों ने विगत दिनों आईजीआरएस पोर्टल पर गांव के राशन डीलर की शिकायत की थी, ग्रामीणों का आरोप थाा के राशन डीलर ने अपने पुत्र जो कि अविवाहित है उसे कागजों में विवाहित दिखाकर फर्जी राशन कार्ड बनवा दिया है। उक्त शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी गई जिसमें शिकायन का निस्तारण हुए बिना ही पोर्टल पर उसे निस्तारित करा दिया। इस मामले की पुनः ग्रामीणो ंने शिकायत जिलाधिकारी से दी। देखना होगा की अब ग्रामीणों की शिकायत का निस्तारण होगा या नहीं।
Post a Comment