सिकंद्राराऊ मार्ग का नाम ठाकुर मलखान सिंह की स्मृति में स्वतंत्रा सेनानी मार्ग रखा गया, पालिका अध्यक्ष ने किया लोकापर्ण
- ठाकुर समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष व विधायक का किया चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागत
- शहर के समाजसेवी, शुभचिंतक व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने प्रमुख मार्ग- आशीष शर्मा
हाथरसः रविवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सैनानी स्व ठाकर मलखान जोकि अलीगढ केसरी के नाम से जाने जाते थे। उनकी की स्मृति में बिजली कॉटन मिल चैराहा का नाम स्वतंत्रता सैनानी चैक व सिकन्द्राराऊ मार्ग का नाम स्वतंत्रता सैनानी मार्ग के नाम पर रखा गया। मार्ग का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने बताया कि स्व. ठाकुर मलखान सिंह महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आजादी की लडाई में बढ चढकर भाग लिया। ठाकुर समाज के लोगों ने पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा व सदर विधायक हरिशंकर माहौर का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा के नगर अध्यक्ष मोहन पंडित, रमेश राजपूत, अजर निडर, श्रीमती अखिलेश गुप्ता, पालिका परिषद के सभासद विशाल दीक्षित, अशोक शर्मा, वीरेन्द्र। श्रीमती उमेश कमारी ब एवं डा0 रवेन्द्र सिंह के साथ डमबर सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सत्यपाल सिंह मदनावत, सूर्यकान्त सिंह, समाज सेवी, तेजप्रकाश सिंह राना, सत्यपाल-सिंह, पंकज ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment