हसायन में श्रीरामलीला महोत्सव का विधिवत हुआ शुभारंभ
हाथरसः कस्बा हसायन में श्रीराम युवा क्लब के तत्वाधान में हो रही रामलीला महोत्सव का आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ। सबसे पहले वन खंडेश्वर महादेव मंदिर पर से ध्वाजा लेकर मेन बाजार से होते हुए राम दरबार पर पहुंचे । पंडित राधाकिशन ने पूजा अर्चना के साथ जहां ठाकुर तेजवीर सिंह सिसौदिया से ध्वजारोहण कराया । इसके बाद बडी धूम धाम के साथ हनुमान जी महाराज का डोला निकाला गया।----
Post a Comment