सुखवीर पहलवान व सतीश पहलवान के बीच हुआ कुश्ती का मुकाबला बरावरी पर छूटा
हसायनः हसायन में चल रहे मेला जल बिहार के साथ मोहल्ला किला खेड़ा की हनुमान बगीची कुश्ती दंगल के दूसरे दिन पहलवानों का जलवा रहा। पहलवान सुखवीर निवासी परसारा और सतीश निवासी भुर्राक के मध्य कुस्ती बराबर रही। होशियार पहलवान निवासी टूंडला व राजेश निवासी गांव सेमरा के मध्य कुस्ती बराबर रही। पहलवानों को आयोजकों द्वारा 2100 रूपये एक जग, एक बाल्टी भेंट की गई। इसी प्रकार दंगल अभी 28, 29, 30 तक चलेगा।रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment