हंसते रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे- राजू श्रीवास्तव

हाथरस : हंसेंगे तो स्वस्थ रहेंगे, हास्य एक मेडिसिन के रूप में आज अपनी जगह बना चुका है। दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है पर यह बिना साइडइफेक्ट वाली ऐसी दवा है जो आसानी से हर जगह उपलब्ध भी है। हास्य एक योग भी है, इसी लिए आज बाबा रामदेव भी अपनी योग कक्षाओं में इसका सबसे अधिक प्रयोग करते हैं।

ये बातें टीवी और फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कही। वे अलीगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रेस से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि अश्लीलता और द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग लोग सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए खूब कर रहे हैं। पर उन्होंने तो अपने ऊपर सेंसरशिप यानि कि स्वयं बंदिश लगा रखी हैं। हास्य का रूप भी बदलता जा रहा है। सही मायने में हास्य वह है जो लोगों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें स्वस्थ भी रख सके। लोग क्या-क्या करते हैं इससे कोई मतलब नहीं है, पर हमारा हास्य एक परिवार ही नहीं समाज को भी मनोरंजन के साथ स्वस्थ रखने वाला है।

मूल रूप से कानपुर निवासी राजू बताते हैं कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत 2005 से की। इस समय उनकी प्राथमिकता पहले रंगमंच फिर टीवी व उसके बाद फिल्में हैं। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हास्य अमिताभ की नकल करते हुए सीखा। बढ़ते क्रेज के कारण ही आज गो¨वदा, संजय दत्त, अजय देवगन, शाहरुख खान आदि बड़े कलाकार भी अपनी फिल्मों में हास्य का सहारा ले रहे हैं। प्राचीन फिल्मों में भी महमूद, जानीवाकर व किशोर कुमार आदि हास्य सम्राट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए भी वह प्रयासरत हैं। हंिदूी फिल्म बनाने पर 25 फीसद व क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाने पर 75 फीसद सब्सिडी प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही है। इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य आदि भी मौजूद रहे।

हाथरस में प्रेस से मुकातिब राजू श्रीवास्तव, साथ में भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ’

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.