अज्ञात वाहन ने कार मे टक्कर मारी जिससे कार हुई क्षतिग्रस्त
सिकंदराराऊः अलीगढ रोड पर गत रात्रि के समय तहसील के समीप एक कार मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार वाल वाल बच गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात ड0 रंजीत सिंह गत रात के समय अपनी कार से किसी निजी काम से जा रहे थे तभी अलीगढ रोड पर तहसील के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार डा0 रंजनीस वाल वाल बच गए
Post a Comment