भागवत सुनने गया नाबालिग हुआ लापता
सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र के गांव सुमेर पुर से वीते कल एक 13 वर्षीय नाबालिग हुआ लापता परिजनो ने मामले की तहरीर दी पुलिस को वताया जाता है कि राहुल उर्फ ग्रीस कुमार उम्र 13 वर्षीय पुत्र दान साहय निवासी सुमेर पुर अपने घर से वीते कल दोपहर के समय कचोरा में भागवत सुनने की कहकर घर से निकला था जोकि शाम तक घर नही पंहुचा किशोर के पिता का कहना है कि आज मेरे फोन पर किसी का फोन आया जिससे मेरे बच्चे की आवाज सुनाई दी उसके बाद दुवारा फोन मिलाया तो फोन बंद आ रहा है परिजनो ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है फिलहाल पुलिस ने मोबाइल न0 कोसर्विलेंस पर लगा दिया और जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment