सेरा वेस्ट हैल्थ केयर हैप्पी फैमली के तहत नेहरू काॅलोनी में लगा फ्री हैल्थ चैकअप कैंप
हाथरसः सेरा वेस्ट हैल्थ केयर हैप्पी फैमली के तहत रविवार को मंदिर नेहरू काॅलोनी में निशुल्क हैल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें बीपी, शुगर, हाईवेट, बजन, सरवाइकल, पैरालाइसिस जैसी गंभीर, बीमारियों का चैकअप हुआ और साथ ही कोरियन मशीनों द्वारा मुख्य थैरिपी भी दी गई। कैंप में सोनीया, नजमा, डा. प्रशांत और पूरी टीम के द्वारा 100 लोगों को फ्री चैकअप करा थैरेपी दी।
Post a Comment