सादाबाद के बोहरे का बांस बंबे में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
हाथरसः कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव बोहरे का बांस के बंबे में बुधवार की सुबह एक अज्ञात शव पडा मिला। सुबह टहलने वाले लोगों ने शव को देखा तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्र्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। शव को देखने में ऐसा लगता है कि शव कई दिन पुराना है और शव को सडने के बाद ही नहर में फैंका गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।
Post a Comment