कुशवाहा शिविर में आयोजित हुई " टशन ए डांस " प्रतियोगिता, युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

मेला श्री दाऊजी महाराज के विशाल प्रांगण में स्थित कुशवाहा क्षत्रिय शिविर में दिनांक 11-09-2019 शाम 7:00 बजे से टशन ए डांस कार्यक्रम का आयोजन नवीन कुशवाहा R&B डांस क्लासेज श्याम नगर जलेसर रोड हाथरस द्वारा किया गया जिसमें कई जनपदों के लगभग 3 दर्जन बच्चों ने भाग लिया एवं अपनी डांस  कला से सभी का मन मुग्ध किया इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश कुमार कुशवाहा ने किया व कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर सिंह शेखावत ने की दीप प्रज्वलित सुरेश कांत कुशवाहा व तारा चंद कुशवाहा ने सामूहिक रूप  से किया विशिष्ट अतिथि  अतुल व मुख्य अतिथि लटूरी कुशवाहा रहे निर्णायक मंडल में हिमांशु अलीगढ़ से सनी कुशवाहा अनमोल अलीगढ़ से रहे कार्यक्रम में लगभग 3 बच्चों ने भाग लिया एवं डांस कला का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया साथ ही निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों के डांस की बारीकियों को भी समझाया गया कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को डांस कला की बारीकियों को समझाने व बच्चों में डांस के प्रति रुचि बढ़ाना रहा कार्यक्रम में पांच बेहतरीन डांसरों को एक समान पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस बीच कई बार व्यवस्थापको को भारी भीड़ को काबू करने में काफी  मशक्कत करनी पड़ी इस मौके पर शिविर अध्यक्ष उमेश कुशवाह,ऋषि कुमार शेखावत,विजेंद्र सिंह,जयप्रकाश कुशवाहा,सोनू ,अनिल कुशवाह, आनंद कुशवाहा, टेकपाल कुशवाहा, देवानंद कुशवाहा, व अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का मंचसंचालन नीरज व मनीष कुशवाहा ने किया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.