चिकित्सा विभाग की टीम ने हसायन में चल रहे अनरजिस्टर्ड अस्पताल व झोलाछाप डाक्टरों के यहां मारा छापा, थमाए नोटिस
हाथरसः कोतवाली सिकंद्राराऊ के कस्बा हसायन में उस समय भगदड मच गई जब चिकित्सा विभाग की टीम ने झोला छाप डाक्टर व अनरजिस्र्टड चिकित्सालयों पर छापा मार कार्यवाही की। कस्बे के शिवशक्ति हास्पिटल में तो छापा मारा ही साथ ही वहां मौजूद डाक्टरों को एक नोटिस भी दिया जिसमें लिखा था कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अवमानना याचिका संख्या-820/2002 राजेश कूमार श्रीवास्तव बनाम एपी वर्मा व अन्य में निर्गत आदेश दिनाँक 28.0.2004 एंव शासनादेश संख्या-8/5-6-2004 डब्लू-5/02 चिकित्सा अनुभाग-6 दिनाँक 03.02.2004 के अनुपालन में अन्क्वालीफाइड, अनरजिस्टर्ड, अप्राधिकृत एंव अप्रशिक्षित चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम में अधोहस्ताक्षरी की क्षेत्रीय भ्रमण निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनता द्वारा आपके विरूद्व की गयी फर्जी तरीकों से चिकित्सा कार्य करने की शिकायत की जाँच कार्यवाही के अन्तंगत आपको सूचित किया जाता है कि अपना राज्य चिकित्सा परिषद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पंजीकरण चिकित्सीय शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति दिनाँक 3०.09.2019 तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय में उपलब्ध करायें। अन्यथा आपको झोलाछाप चिकित्सक की श्रेणी में रखते हुये आपके विरूद्व सम्बन्धित थाने में एफ,आई.आर, दर्ज करा दी जायेगी।उक्त कार्यावाही को देखते ही अन्य झोलाछाप डाक्टर भी दुकानों को बंद कर चलते बने।
---------
Post a Comment