Articles by "हसायन"

Showing posts with label हसायन. Show all posts


 हाथरस कस्बा हसायन में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा ने कस्बा हसायन में प्रतिबंधित पॉलीथिन  के खिलाफ चलाया चलाया अभियान। प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त कर बसूला शमन शुल्क। इस मौके पर  विजय शर्मा, क्षेत्राधिकारी  सुरेंद्र सिंह, ईओ सत्यपाल सिंह, थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे।

बाईट- *सत्यपाल ई ओ*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*



शिक्षा व शिक्षक बचाओ आंदोलन

हाथरस हसायन

         का ज्ञापन 20 वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले  कोविड-19 के कारण स्कूल बंद होने वित्तविहीन शिक्षकों को कोई राहत पैकेज न देने के उपलक्ष में वित्तविहीन शिक्षकों द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का 

पालन करतेे हुए आंशिक धरना व  ज्ञापन माo प्रधानमंत्री जी माo मुख्यमंत्री जी माo शिक्षा मंत्री जी के नाम प्रातः 11:00 बजे श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय, हाथरस को सौंपा जाएगा शिक्षक प्रातः 10:00 बजे कार्यालय पहुंचे यह जानकारी वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जनपद प्रभारी 

                 आरoपीo शर्मा ने दी

रिपोर्ट- *यतेंद्र प्रताप ( शिवम जादौन)*

 

 हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव  खिटौली  मे ग्राम पंचायत की जगह में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम प्रधान किशन पाल की शिकायत पर पहुंचे एस डी एम सिकन्दरा राऊ विजय शर्मा, हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ।।अतिक्रमण को हटाने के लिए एस डी एम विजय शर्मा ने जे सी बी को दिया आदेश एस डी एम के मौके से निकलते ही प्रधान पर  आक्रोशित हुए अतिक्रमण कारी।।प्रधान को दौड़ाया मौके पर रह कर ही एस डी एम ने हटवाया अतिक्रमण।


रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

 शराब पीने के बाद मामूली विवाद को लेकर चली गोलियां, एक युवक की मौत, एक घायल

हाथरस: कोतवाली क्षेत्र के सीधामई में गुरुवार की रात कुछ युवकों ने एक व्यक्ति को नलकूप पर पड़े टीन सेट में बैठकर शराब पीने के बाद आपस में किसी विवाद के चलते ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी जिसमें राहुल पुत्र रामवीर की गोली लगने से मौत हो गई, गोली चलने की आवाज सुनकर मृतक युवक का छोटा भाई उमेश भी मौके पर पहुंच गया जहां आरोपी युवकों ने मृतक युवक के छोटे भाई को भी गोली मार दी, वह घायल होकर जमीन पर गिर गया, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए गोली चलने की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और मृतक के परिजन भी वहां एकत्रित हो गए सूचना पाते ही कोतवाली सिकंदराराऊ व हसायन पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गए पुलिस मामले की जांच में जुटी है व आरोपी युवकों की तलाश में।

 हसायन के गांव गोपालपुर में प्रधान की शिकायत पर एसडीएम सिकंदराराऊ ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी द्वारा पोखर की कराई मेड़बंदी

हाथरस: कस्बा हसायन विकास खण्ड के गाँव गोपालपुर में प्रधान की शिकायत पर एस डी एम सिकंदरराऊ विजय शर्मा  मौके पर एसएचओ मृदुल कुमार सिंह व पुलिस फोर्स के साथ जा कर तत्काल जेसीबी  मंगवा कर गांव की पोखर की करायी मेंड बन्दी। चकरोड को मानक के अनुसार डलवाया जाए, रोकने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत की जगह में जिसने भी फसल बोयी है जुर्माना कर कब्जा हटाया जाए।


रिपोर्ट-  *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

 *हाथरस थाना हसायन में पुलिस बल द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ गुड़ वर्क थानाध्यक्ष  मृदुल कुमार सिंह*

हसायन थाने मे चैकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्तिगनो द्वारा अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत करने की खबर मिली। तुरंत कारवाही करते हुए थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने पुलिस टीम रवि कांत, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, तरुण कुमार के साथ गाँव निजामतपुर के पास विजय पाल के खेत पर झोपड़ी में से अवैध रूप से फैक्टरी का संचालन करते हुए सोनू पुत्र विजय पाल निवासी गाँव निजामतपुर को करीब 7 30 पर गिरफ्तार कर 6 देसी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 2 तमंचा अधबने 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व 500 रूपये बरामद किए। एकअभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा। 


भगवान शिव की आपत्तिजनक फ़ोटो फेसबुक पर वायरल करने बाले युवक पर मुकदमा दर्ज

हाथरस, सोशल मीडिया पर गैर संप्रदाय के आसिफ सैफी ने शंकर भगवान के चित्र पर पेशाब करते हुए डाला फोटो साथ ही लिखी अभद्र भाषा, सोशल मीडिया पर फोटो देखकर हिंदूवादी हुए आक्रोशित, हिंदू भावनाओं को पहुंची ठेस, आसिफ सैफी पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए हिंदू वादीयों ने हसायन थाने में दी तहरीर और जल्द से जल्द आसिफ सैफी को तलाश कर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को दी तहरीर, वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है किया युवक पूर्व में हसायन का ही रहने वाला है इसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वाइट-प्रकाश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस


              

संविधान लागू होने के 70 वर्ष पूर्ण हो जाने पर नगर पालिका चेयरमैन ने गणमान्य लोगों को दिलाई संविधान की शपथ

हाथरसरू भारतीय संविधान के लागू होने के 70 वर्ष हो जाने के उपलक्ष में मंगलवार को नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा के नेतृत्व में शहर के गणमान्य नागरिक सभासद गण व नगरपालिका के कर्मचारी गणों को नगरपालिका स्थित टाउन हॉल में संविधान की शपथ दिलाई गई।
       वही लोगों को बताया गया कि किस प्रकार संविधान के माध्यम से हम लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए हैं साथ-साथ हमें किस प्रकार अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।
----


      

हाथरसः सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव सलेमपुर के निकट एक मोटरसाइकिल खराब खडी कैंटर गाडी से जा टकराई। जिसमें दोनों वाइकसवार गंभीररूप से घायल हो गए।
मनोज पुत्र बच्चू सिंह अपने एक साथी के साथ सिकंद्राराऊ से आ रहे थे तभी जैतपुर के निकट खराब खडी हुई कैंटर गाडी से जा टकरा गए। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए क्षेत्रीय लोगों ने 108 एंबूलेंस पर काॅल करके दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


       
आज दिनांक 8:11 2019 को प्राथमिक विद्यालय इटर्नी में कक्षा 5 की लर्निंग आउटकम की परीक्षा सुबह 10:30 बजे आयोजित की गई। यह परीक्षा समस्त प्रदेश में छात्र छात्राओं के अधिगम एवं विद्यालय की ग्रेडिंग किए जाने हेतु आयोजित की गई। परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने हेतु प्रत्येक विद्यालय में पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई। प्राथमिक विद्यालय इटर्नी में पर्यवेक्षक श्री नितेश कुमार सिंह ने उक्त परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया। परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई जिसे छात्र-छात्राओं ने भरकर परीक्षा पर्यवेक्षक के पास जमा किया। परीक्षा पर्यवेक्षक द्वारा समस्त प्रश्न पत्र और ओएमआर सीटों को सीलबंद लिफाफे में पैक करके बीआरसी हसायन पर जमा करा दिया गया। इस अवसर अवसर पर शैलेंद्र यादव प्रधानाध्यापक, धर्मपाल सिंह यादव शिक्षामित्र  सरिता देवी देवी शिक्षामित्र उपस्थित रहे।


       
हसायन : कस्बे के मोहल्ला शीशगरान में सांड़ के हमले से घायल लाल सिंह (50) पुत्र राम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हसायन कस्बे के मोहल्ला शीशगरान निवासी लाल सिंह दो दिन पूर्व देर रात सांड़ को भगान गए थे तभी उसने हमला कर दिया था। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अपने ही खेतों के पास में वे मूर्छित अवस्था में परिवारी जनों को मिले थे। उन्हें हाथरस से आगरा रेफर किया गया था। वहां भी कोई सुधार न होने पर परिवारीजन उन्हें जयपुर ले जा रहे थे मगर रास्ते में ही मौत हो गई। मंगलवार की देर रात लाल सिंह के शव को घर लाया गया। परिजनों में कोहराम मच गया। लाल सिंह के पास करीब 30 बीघा जमीन बताई गई है। उनके तीन पुत्र और चार पुत्रियां हैं, जो सब्जी की फसलें ज्यादा पैदा करते हैं मगर बेसहारा पशुओं से उन्हें काफी नुकसान होता है।


            
शांति व्यवस्था को लेकर  कोतवाली हसायन  मैं हुई बैठक
हाथरस के कोतवाली हसायन में  शांति व्यवस्था को लेकर  एक बैठक  आयोजित की जिसमें कस्बा व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों को बताया कि सभी  भाई चारा बनाए रखें किसी भी प्रकार से कोई झगड़ा न करें संदिग्ध व्यक्तियों के बारे मैं तुरंत पुलिस को सूचित करें किसी प्रकार की धार्मिक या जाती वाद को लेकर वाद विवाद न करें साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आ रहे निर्णयको  लेकर सोशल मीडिया पर फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर पर आपत्ति जनक या भड़काऊ पोस्ट न करें औऱ नहीं किसी प्रकार का जश्न न  मनाएं और न मिठाई वितरण करें न कोई रैली या किसी प्रकार का झल्लूस निकले । एसडीएम विजय शर्मा ने  कहा कि क्षेत्र मैं माहौल बिगाड़ने वाले संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । सर्वोच्च न्यायालय का  फैसला जैसा भी होगा वो हम सबके लिए मान्य होगा खास तौर पर शोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी जो व्यक्ति ग्रुप बनाकर चला रहे हैं वो व्यक्ति ऐसे लोगों को ग्रुप से बाहर निकाल दें नहीं तो पोस्ट करने वाले के साथ साथ ग्रुप एडमिन पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस मौके एसडीएम सिकंदराराऊ विजय शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, खेमेन्द्र सिंह,सत्यपाल सिंह, विष्णू पाठक, मनोज गुप्ता, निहाल सिंह, राम कुमार वाष्णेय, फारूक अली, असरफ अली, सूरेह कुशवाह कृष्ण कुमार वर्मा आदि क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।


        

हसायन: हसायन कस्बा मे पंचम वर्ष श्री गोवर्धन महाराज का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हर वर्ष की भाती दोपहर मे कड़ी भात व शाम को कुंटल पूरी सब्जी का प्रशाद वितरण मोहल्ला किशन मे किया गया। इस मौके पर विकास गौड़ , बॉबी शर्मा , अंकुर शर्मा (काका जी ),सागर पाठक , शिवम पाठक , दीपक उपाध्याय ,देबू पाठक  गौपेश दीक्षित , सोनू पाठक , राहुल दीक्षित , मोनी शर्मा , लालू सविता , गुरु पाठक , शेलेन्द्र यादव , कामेश शर्मा , अनुज शर्मा आदि मौजुद थे।


       
हसायन कोतवाली में दिवाली के मौके पर शांति व्यवस्था की  बैठक बुलाई गई । कस्बा के व्यापारी लोग, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति व प्रधान आदि मौजूद रहे। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि तोहार को शांति से मनाएं और लाइसेंस धारक ही पटाखे बेच पाएंगे। बाजार में पटाखों की कोई दुकान नहीं लगेगी। दुकान बाजार से  बाहर चिन्हित जगह पर ही लगाएं। आदेश का पालन न करने पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।
( रिपोर्ट यतेंद्र प्रताप   शिवम जादौन)


       

कस्बा हसायन की मोनिका पाठक द्वारा pcs परीक्षा उत्तीर्ण कर cto के पद पर चयन होने पर श्री हनुमान इंटर कॉलेज हसायन पर प्रधानाचार्य आर पी शर्मा व समस्त स्टाफ के द्वारा माला पहनाकर व  स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर आ पी शर्मा, शिव कुमार पाठक,आरडी शर्मा, दीपक उपाध्याय,मुकुट बिहारी शर्मा, कैलाश पचौरी, शशि पाल, युधिष्ठिर राणा, सोनू काका आदि लोग मौजूद रहे।





        हाथरस हसायन कोतवाली इन्सपेक्टर अनिल कुमार सिंह ने दुपहिया वाहनों की ओन लायन बिना हेलमेट, बिना कागजात व तीन सवारी होने पर किए चालान पंडित दीन दयाल तिराहे पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह हसायन कोतवाली तेजेन्द्र प्रताप सिंह एस. आई., अरुण कुमार दुवे एस. आई., कान्टेवल आदि।।
रिपोर्ट-यतेंद्र प्रताप( शिवम जादौन)


           
दहेज के लालची ससुरालीजनों से परेशान विवाहिता पहुंची कोतवाली, बताई आपबीती
हाथरसः हसायन कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पिता के साथ आकर अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज मांगने व आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया है। विवाहिता के पिता ने श्रीपाल सिंह निवासी बदांयू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी लक्ष्मीदेवी की शादी अवधेश पुत्र खियालीराम निवासी गांव सिचावली के साथ की गई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी को अतिरिक्त दहेज व मोटरसाइकिल की मांग करते रहते हैं। बेटी के ससुरालीजन खियालीराम पुत्र कल्लूराम, सुसमा देवी पत्नी खियाली राम व जयश्री पुत्री खियाली राम आदि लोग दहेज के लिए आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करते रहते हैं। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेकर मामले की छापबीन सुरू कर दी है।


           

सासनी में महिलाएं चला रही हैं स्वयं की प्रेरणा कैंटीन, नोडल अधिकारी ने की तारीफ

सासनीः महिला सशक्तिकरण का उदाहरण सासनी मे ंदेखने को मिला जहां महिलाओं ने अपना रोजगार खोला है। आपको बतादें कि सासनी में राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मां दुर्गे स्वयं सहायता समूह द्वारा सरस केंद्र पर प्रेणना केंटीन को प्रारंभ किया है। जहां महिलाएं अपना खुद का रोजगार करती हैं और कैंटीन चलाती हैं। इसके लिए नोडल अधिकारी ने महिलाओं द्वारा चलाई जा रही कैंटीन की सराहना की है। इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह व संचालिका कोषाध्यक्ष हेमलता ने जानकारी दी है।


       
हाथरस: हसायन के नगला रति के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में चलाई जा रही योजनाओं के बारे 3 वरिष्ठ महिला अधिकारियों ने दी जानकारी। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन, वर्द्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सुकन्या योजना, सुमङ्गला, कृष शिक्षा, मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी दी। जिले नोडल अधिकारी एडी एम निधि श्रीवास्तव, सी डी ओ मेरठ ईशा दुहन, एस डी एम गभाना अंजुम वी, परियोजना निर्देशक ऐ के मिश्र,   वी डी ओ गरिमा खरे, दिनेश सिंघल, अखिलेश यादव, सी डी पी ओ धरवेन्द्र कुलश्रेष्ठ, वार्डन निर्मल, ग्राम प्रधान मिथलेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


       
               

कोतवाली हसायन पुलिस ने गस्त के दौरान वनखंडेश्वर मंदिर के पास से सूरजपाल पुत्र बाबूलाल निवासी पानी की टंकी मौहल्ला जाटवान को चार सौ तीस ग्राम गांजा सहित उपनिरीक्षक तेजेन्द्र प्रताप व कास्टेबिल अनुराग कष्णकुमार ने गांजा सहित किया गिरफ्तार और भेजा जेल

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.