हसायन थाने मे चैकिंग के दौरान मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्तिगनो द्वारा अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत करने की खबर मिली। तुरंत कारवाही करते हुए थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह ने पुलिस टीम रवि कांत, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार, राहुल कुमार, तरुण कुमार के साथ गाँव निजामतपुर के पास विजय पाल के खेत पर झोपड़ी में से अवैध रूप से फैक्टरी का संचालन करते हुए सोनू पुत्र विजय पाल निवासी गाँव निजामतपुर को करीब 7 30 पर गिरफ्तार कर 6 देसी तमंचा 315 बोर चालू हालत में, 2 तमंचा अधबने 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व 500 रूपये बरामद किए। एकअभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा।
हाथरस थाना हसायन में पुलिस बल द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ गुड़ वर्क थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह
*हाथरस थाना हसायन में पुलिस बल द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ गुड़ वर्क थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह*
Post a Comment