कंडक्टर को बंधक बनाकर ट्रक से 8 टायर चोरी,टायरों की कीमत लगभग दो लाख
हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर एक ट्रक एपी 26 टी जे 0 549 आगरा इंदौर ट्रांसपोर्ट कंपनी नंदलालपुर पर खड़ा हुआ था जहां से बीती रात कंडक्टर को बंधक बनाकर ट्रक को सादाबाद लाया गया सादाबाद में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक से टायर को खोल ले गए। बल्कि कंडक्टर से जमकर मारपीट की गई व उससे पांच हजार रुपये भी ले गए हैं।। कंडक्टर का मोबाइल भी अपने साथ ले गए 8 टायरों की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक द्वारा 112 पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस कोतवाली की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है घटना की छानबीन की जा रही है।
Post a Comment