भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने सासनी के गांधी चौक पर झंडारोहण कर मनाया स्वतंत्रता दिवस

 *भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  ध्वजारोहण का कार्यक्रम गांधी चौक सासनी पर आयोजित किया गया । संस्था द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह भी रखा गया जिसमे संस्था की ओर से  सभी सफाई कर्मियों को हाथों के दस्ताने ,सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किए गए एवं पटका पहनाकर मिष्ठान वितरित कर उनका सम्मान किया गया । संस्था मार्गदर्शक निर्देश चंद्र  वार्ष्णेय एवं अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय  द्वारा बताया  गया की स्वास्थ्यकर्मी ही कस्बे को ,शहर को , और पूरे भारत को स्वच्छ बनाने का कार्य करते हैं इनके बिना यह कार्य संभव नहीं है इन्ही की सफाई की बदौलत हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं संस्था इनके अच्छे स्वास्थ्य एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है कार्यक्रम में चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, सचिव प्रदीप वार्ष्णेय ,नीरज वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय , राजू वार्ष्णेय,विपुल लुहाडया, सुरेंद्र वार्ष्णेय, ज्ञानेंद्र कुशवाह ,पवन वार्ष्णेय ,मुकेश कुमार वार्ष्णेय ,मुकेश कुमार शर्मा ,कृष्ण गोपाल शर्मा  ,देवकीनंदन उपाध्याय,सासनी नगर पंचायत सभासदों आदि की उपस्थिति रही*

Labels:

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.