हाथरस गेट पुलिस ने गांव भगवंत पुर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी


 ‼️ *पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा शासन स्तर से कानून- व्यवस्था को और सुदृढ बनाने एवं महत्वपूर्ण प्रकृति के अपराधो की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु निर्देशन के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा  कैमिकल एवं यूरिया खाद मिलाकर बनाने वाली अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड कर भारी मात्रा में शराब व शराब बनाने के उपकरण आदि किये बरामद व 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस पार्टी के उत्साहवर्धन हेतु 20000/- रुपये नगद पुरुस्कार की घोषणा की गयी ।* ‼️  👇👇

➡️आज दिनांक – 16.08.2020 को थाना हाथरस गेट पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 04 अभियुक्त 1- अवधेश शर्मा उर्फ टी0टी0 पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी विछुआ गली थाना कोतवाली नगर हाथरस 2- सोनू उर्फ कालिया पुत्र ओमवीर वघेल निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर हाथरस 3- रघुवर दयाल पुत्र छीतरमल निवासी भगवन्तपुर थाना हाथरस गेट हाथरस 4- हेमन्त माहौर पुत्र पुरुषोत्तम माहौर निवासी श्रीनगर नई बस्ती थाना हाथरस गेट हाथरस को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC पंजीकृत किया गया ।  


♦️ *बरामदगी का विवरण-* ♦️ 👇

➡️एक गाडी बैगन आर जिसका नम्बर UP 80 AX /5551 , 57 पेटी देशी शराब अपमिश्रित , 05 प्लास्टिक की बोरियो के वने पैकिट में 10000 हजार प्लास्टिक पौआ  , 09 कैन 50-50 लीटर की कट्टी केमिकल भरा हुआ , 06 प्लास्टिक केन जिसमें आर0ओ0 का पानी भरा है ,50-50 लीटर 06 प्लास्टिक केन खाली पचास लीटर,  एक ड्रम खाली , एक प्लास्टिक के डिब्बे में केमिकल जिसमें रंग परिवर्तित किया जाता है , 02 पैकिंग मशीन लोहा , 01 स्टील टव जिसमें टोटी लगी हुई है, पांच हजार सात सौ गत्ता पेटी बनाने के,  दो सेलो टेप , दस हजार ढकक्न , 4000  रेपर गुड इवनिंग व 2000 रेपर नगीना , क्यू0 आर0 कोड़ का बडा रोल जो ढक्कन के ऊपर लगाया जाता है , 01 एल्कोहल नापने का यन्त्र, एक कट्टे में 10 KG यूरिया खाद, एक मग्गा , एक प्लास्टिक वाल्टी आदि उपरकरण 


‼️ *गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास निम्न हैः-* ‼️ 

➡️ *आपराधिक इतिहास अभि0 अवधेश शर्मा उर्फ टीटी उपरोक्त* –

1. मु0अ0सं0416/15 धारा 392/506 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस।

2. मु0अ0सं0 278/17 धारा 60 EX ACT थाना कोतवाली नगर हाथऱस।

3. मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस   


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.