➡️आज दिनांक – 16.08.2020 को थाना हाथरस गेट पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में अवैध नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 04 अभियुक्त 1- अवधेश शर्मा उर्फ टी0टी0 पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी विछुआ गली थाना कोतवाली नगर हाथरस 2- सोनू उर्फ कालिया पुत्र ओमवीर वघेल निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर हाथरस 3- रघुवर दयाल पुत्र छीतरमल निवासी भगवन्तपुर थाना हाथरस गेट हाथरस 4- हेमन्त माहौर पुत्र पुरुषोत्तम माहौर निवासी श्रीनगर नई बस्ती थाना हाथरस गेट हाथरस को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC पंजीकृत किया गया ।
♦️ *बरामदगी का विवरण-* ♦️ 👇
➡️एक गाडी बैगन आर जिसका नम्बर UP 80 AX /5551 , 57 पेटी देशी शराब अपमिश्रित , 05 प्लास्टिक की बोरियो के वने पैकिट में 10000 हजार प्लास्टिक पौआ , 09 कैन 50-50 लीटर की कट्टी केमिकल भरा हुआ , 06 प्लास्टिक केन जिसमें आर0ओ0 का पानी भरा है ,50-50 लीटर 06 प्लास्टिक केन खाली पचास लीटर, एक ड्रम खाली , एक प्लास्टिक के डिब्बे में केमिकल जिसमें रंग परिवर्तित किया जाता है , 02 पैकिंग मशीन लोहा , 01 स्टील टव जिसमें टोटी लगी हुई है, पांच हजार सात सौ गत्ता पेटी बनाने के, दो सेलो टेप , दस हजार ढकक्न , 4000 रेपर गुड इवनिंग व 2000 रेपर नगीना , क्यू0 आर0 कोड़ का बडा रोल जो ढक्कन के ऊपर लगाया जाता है , 01 एल्कोहल नापने का यन्त्र, एक कट्टे में 10 KG यूरिया खाद, एक मग्गा , एक प्लास्टिक वाल्टी आदि उपरकरण
‼️ *गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास निम्न हैः-* ‼️
➡️ *आपराधिक इतिहास अभि0 अवधेश शर्मा उर्फ टीटी उपरोक्त* –
1. मु0अ0सं0416/15 धारा 392/506 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथऱस।
2. मु0अ0सं0 278/17 धारा 60 EX ACT थाना कोतवाली नगर हाथऱस।
3. मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60(A)/63/72 EX ACT व 272/420/467/468/471 IPC थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस
Post a Comment