शराब पीने के बाद मामूली विवाद के चलते दोस्त ने मारा था दोस्त को, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

 हाथरस हसायन के  गाँव सीधामई  में 13/8/20 को हुए गोली मारकर युवक की हत्या कांड का क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने  किया खुलासा दो आरोपियों को पकड़ कर भेजा जेल।

आपको बता दें हाथरस की हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सीधामई में शराब पीते समय विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा दो युवकों को गोली मार दी गई थी जिसमें एक युवक राहुल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी वही राहुल का भाई उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजनों द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था वही उमेश द्वारा गांव के ही 3 युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था,हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई पुलिस ने मुखविर की सूचना पर  आरोपी एक युवक रोहित को कल कालूपुरा तिराहे से  गिरफ्तार कर लिया था।  जिसके पास से  हत्या में प्रयुक्त एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए । और  आज  उसके साथी प्रदीप को मुखबिर की सूचना पर जाऊं नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया  पूरे हत्याकांड का पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ सुरेंद्र सिंह ने  खुलासा करते हुए दोनों आरोपी युवकों को भेजा जेल।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह, एस आई रविकांत सिंह, एसआई सत्यभान सिंह, कॉन्स्टेबल तरूणकुमार, कॉन्स्टेबल मोमीन अली,कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार थे।


Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.