सासनी के तमाम सरकारी कार्यालयों पर सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सासनी तहसील में 74 वें 15अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण सरकारी कार्यालयों पर कार्यक्रम कार्यक्रम अयोजित किये गए तहसील सासनी विकास खंड कार्यालय पर व्लोक प्रमुख़ पति हेम सिंह ठेनुआ व कार्यालय स्टाफ व विकास खंड अधिकारी समस्त प्रधान मोजूद थे विधुत खंड तृतीय पर अधिशासी अभियंता तरण वीर सिह एस डी ओ नगेंद्र सिंह व समस्त कर्मचारियों के साथ भाग लिया और राष्ट्र गान व राष्ट्रीय गीत के माध्यम याद किया गया उपजिलाधिकारी राजकुमार यादव ने ध्वारोहण किया ओर मय तहसील स्टाफ के साथ राष्ट्रगान व उन वीरो को याद किया ओर नमन किया गया ओर कर्तव्य व निष्ठा की शपथ ली गई।
Post a Comment