सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज में सादगी के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
सासनी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में 74वे स्वतन्त्रता दिवस के मोके पर प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल व मेनेजर प्रकाश चंद्र शर्मा व स्कूल टीचर्स व चपरार्सी के साथ सोसल डिस्टेंट को ध्यान में रखते हुए ध्वजा रोहन किया गया और राष्ट्रगान हुआ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई उन वीरों को याद किया गया अमर रहें के नारो से नवाजा गया और प्रधानाचार्य राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार 15अगस्त के मौके कोविड़ 19के चलते बच्चे नहीं होने से जो की हमारे परिवार का हिस्सा थे न होने से कुछ अन्दर से महसूस हुआ है फिर भी समाचार के माध्यम से सभी को 15अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
Post a Comment