हाथरस: कस्बा हसायन विकास खण्ड के गाँव गोपालपुर में प्रधान की शिकायत पर एस डी एम सिकंदरराऊ विजय शर्मा मौके पर एसएचओ मृदुल कुमार सिंह व पुलिस फोर्स के साथ जा कर तत्काल जेसीबी मंगवा कर गांव की पोखर की करायी मेंड बन्दी। चकरोड को मानक के अनुसार डलवाया जाए, रोकने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत की जगह में जिसने भी फसल बोयी है जुर्माना कर कब्जा हटाया जाए।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment