भगवान शिव की आपत्तिजनक फ़ोटो फेसबुक पर वायरल करने बाले युवक पर मुकदमा दर्ज
हाथरस, सोशल मीडिया पर गैर संप्रदाय के आसिफ सैफी ने शंकर भगवान के चित्र पर पेशाब करते हुए डाला फोटो साथ ही लिखी अभद्र भाषा, सोशल मीडिया पर फोटो देखकर हिंदूवादी हुए आक्रोशित, हिंदू भावनाओं को पहुंची ठेस, आसिफ सैफी पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए हिंदू वादीयों ने हसायन थाने में दी तहरीर और जल्द से जल्द आसिफ सैफी को तलाश कर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने को दी तहरीर, वही अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार का कहना है किया युवक पूर्व में हसायन का ही रहने वाला है इसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वाइट-प्रकाश कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस
Post a Comment