हाथरस: हसायन में 6 अगस्त को शाम 8 बजे राहुल चौधरी पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम मथुरा पुर अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।तभी मथुरापुर और भरतपुर के बीच चार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया।राहुल ने थाने में लूट की घटना का मुकदमा दर्ज कराया जिसका आज खुलासा करते हुए 3 अभियुक्तों को पुलिस बल ने गिरफ्तार किया। जिसमे टॉप टेन अपराधी राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश उर्फ प्रकाशी निवासी वपन्डई हसायन, वीरेंद्र बघेल पुत्र तालेवर निवासी नारई सिकन्दरा राऊ, दीपक पुत्र रामवीर जाटव निवासी नारई नगला खन्ना सिकन्दराराऊ को जेल भेजा अभी एक अभियुक्त फरार है। अभियुक्तों से बरामद समान तीन देशी तमंचा, 5 जिंदा कारतूस, पांच खोखा, 18,000 रुपये, दो मोबाइल, मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट, लूटे गए बैग। गिरफ्तार करने वाली टीम मृदुल कुमार सिंह, मुनीश चन्द्र प्रभारी एस ओ जी, विनोद चन्द्र मिश्र, रविकांत, तेजेन्द्र प्रताप सिंह, राहुल कुमार, दीपक कुमार, शैलेश कुमार एस ओ जी, सचिन एस ओ जी, चेतन एस ओ जी, सोनवीर एस ओ जी।
बाईट- सुरेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ, हाथरस।
Post a Comment