खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तारों में करंट दौड़ने की वजह से एक निर्जीव पशु की चली गई जान


खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तारों में करंट दौड़ने की वजह से एक निर्जीव पशु की  चली गई जान
हाथरस: सादाबाद तहसील क्षेत्र के गांव खोड़ा में विजेंद्र सिंह नामक युवक खेत की तरफ अपनी घोड़ी को चराने के लिए जा रहा था तभी रास्ते के किनारे लगाए गए कटीले तारों में तोड़ रहे करंट की चपेट में घोड़ी के आ जाने से घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई है। निर्जीव पशु की मौत के मामले को लेकर पशुपालक ने विद्युत विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि अगर इसी तरह रास्ते में लगाए गए तारों में करंट दौड़ने से अगर कोई बच्चा या अन्य कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आता है तो यह जिम्मेदारी किसकी है। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन किसान खेतों पर लगाएगी सुरक्षा के लिए कटीले तारों में करंट लगाने से बाज नहीं आ रहा है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.