भारत विकास परिषद की शाखा सासनी के पदाधिकारियों ने श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में जलाए दीप Bbcnnewsnetwork August 05, 2020 A+ A- Print Email *भारत विकास परिषद शाखा सासनी द्वारा आज 5 अगस्त 2020 को 452 साल के इंतजार के बाद अयोध्या नगरी में राम मंदिर के भव्य निर्माण के भूमि पूजन के उपलक्ष में दीप मालिका का आयोजन किया गया सभी सदस्यों ने अपने अपने घर पर दीप मालिकाएं जलाई और उत्सव मनाया, मिठाइयां खाकर मिठाइयां बांटकर रंगोली लगाकर हर्षोल्लास के साथ दीपावली की तरह ही इस पर्व को मनाया 21 किलो लड्डू सचिव श्री प्रदीप वार्ष्णेय जी के स्थान पर बांटे गए इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्यों मे संस्था मार्गदर्शक निर्देश वार्ष्णेय, अध्यक्ष नरेश वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय ,राजीव गुप्ता, वकील वार्ष्णेय, भरत गुप्ता, आलोक वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, संदीप चौधरी, नरेंद्र कुमार शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा* Labels: धार्मिक अनुष्ठान, सासनी
Post a Comment