जमीन के बंटबारे को लेकर की गई गोपाल गौतम की हत्या, ताऊ-ताई तयेरे भाई बहिन व एक अन्य गिरफ्तार


 जमीन के बंटबारे को लेकर की गई गोपाल गौतम  की हत्या,  ताऊ-ताई तयेरे भाई बहिन व एक अन्य गिरफ्तार 

हाथरस: सादाबाद कोतवाली में नगर के बीचो-बीच स्थित जगदीश मार्केट में 19, 20 जुलाई को गोपाल गौतम का सब लटका मिला था पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत हुई जांच में संपत्ति का विवाद निकल के सामने आया जिससे ताऊ ताई तेरी बहन भाई व अन्य को गिरफ्तार कर खुलासा किया है खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया है कि बंटवारे को लेकर जमीनी विवाद मैं गोपाल गौतम की हत्या के पश्चात मृतक के गले में फंदा डालकर आत्महत्या का रूप देते हुए छजली पर लटका दिया पुलिस ने 5 लोगों को पकड़कर खुलासा किया है शिवम पुत्र हरिशंकर निवासी महमदपुर जाटान संतोष पुत्र स्वर्गीय जगदीश अमिताभ पुत्र स्वर्गीय अनिल गौतम श्रीमती सर्वेश गौतम पत्नी स्वर्गीय अनिल गौतम दिव्या पुत्री स्वर्गीय अनिल गौतम के नामजद करते हुए जेल भेज दिया है खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह कांस्टेबल अमित  कुoप्रियंका भाटी नेहा कौशिक आदि शामिल थे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.