रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
हसायन के गांव खिटोली में दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया
हाथरस हसायन विकास खण्ड के गांव खिटौली मे ग्राम पंचायत की जगह में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। ग्राम प्रधान किशन पाल की शिकायत पर पहुंचे एस डी एम सिकन्दरा राऊ विजय शर्मा, हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ।।अतिक्रमण को हटाने के लिए एस डी एम विजय शर्मा ने जे सी बी को दिया आदेश एस डी एम के मौके से निकलते ही प्रधान पर आक्रोशित हुए अतिक्रमण कारी।।प्रधान को दौड़ाया मौके पर रह कर ही एस डी एम ने हटवाया अतिक्रमण।
Post a Comment