खंड विकास अधिकारी एके मिश्र ने किया औचक निरीक्षण
सासनी विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायतों में विकासखंड सासनी के द्वारा महिला समूहों के गठन व महिला समूह जय भवानी महिला स्वयं सहायता समूह का ज़िला परियोजना निदेशक व विकास खंड अधिकारी के प्रभारी एके मिश्र ने ग्राम सचिव उमलेश यादव व ए डी आईएसबी वेद प्रकाश के साथ जय भवानी स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया और महिलाओं को ड्रेस की सिलाई करते हुऐ पाया और सरकार की जो योजना के बारे मै बताया जैसे सरकारी स्कूलों की ड्रेस सिलाई के द्वारा रोजगार दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को स्वावलंबी बनाया।
Post a Comment