हाथरसः सादाबाद के मोहल्ला कश्यप नगर में गिर्राज सिंह के यहां सुबह के वक्त एक गाय ने अद्भुत बछडे को जन्म दिया। गिर्राज सिंह का कहना है कि जन्म लेते ही बछडे ने पहले गाय की परिक्रमा की उसके बाद दूध पीया। बछडे के पांच पैर हैं। जिसे देखने के लिए अनेकों लोग जमा हो गए हैं। वहीं आज ही के दिन अनंत चतुदर्शी का पर्व भी है तो इस बच्चे को लेकर लोगों द्वारा तमाम चर्चाएं की जा रही हैं।
Post a Comment