तेज हवा व वारिस ने बाजरा व धान की फसल को गिराया, किसान चिंतित
हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र में बीते कई दिनों से आई तेज हवा और बारिश ने किसानों की बाजार व धान की फसल को बर्बाद कर दिया है, फसल 60 प्रतिशत तक गिर गई है। फसल गिर जाने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसान काफी परेशान है।वही किसानों का कहना है कि पहले तो आवारा पशु फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे, अब कुदरत ने किसान को झकझोर कर रख दिया हैं। ऐसे में किसानों को सरकार से मुआवजे का आसरा है।
Post a Comment