चेयरमैन आशीष शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के एरियर का चैक देकर किया भुगतान


           

चेयरमैन आशीष शर्मा ने सफाई कर्मचारियों के एरियर का चैक देकर किया भुगतान

हाथरसः गुरूवार को पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा सफाई कर्मचारियों के 7 वें वेतनमान के ऐरियर का 50 प्रतिशत भुगतान चैक देकर किया गया।
पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा 5 अगस्त को कर्मचारियों की मॉगों सुनते हुए घोषणा की गयी थी कि सफाई कर्मचारियों का ऐरियर सितम्बर के माह में तथा सामान्य कर्मचारियों का ऐरियर का भुगतान अक्टूबर माह में किया जायेगा। उसी घोषणा को क्रियान्वयन करते हुये आज पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द द्वारा सफाई कर्मचारियो का एरियर उनको बैंक चैक देकर किया गया।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि नगर पालिका परिषद हाथरस के पास सीमित संसाधन हैं लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों के हर देयकों का भुगतान समय से किया जाता हैं, शायद मण्डल में नगर पालिका परिषद हाथरस पहली नगर पालिका होगी जहाँ कर्मचारियों का कोई भी भुगतान लम्बित नहीं हैं, तथा सेवानिवृत्ति के समय ही इनको सारे भुगतान एक साथ कर दिये जाते हैं। अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द गंगवार द्वारा भी कहा गया कि वह हर समय कर्मचारियों के साथ है उनकी जो भी न््यायोचित मॉग है उनको पूरा करने का पूरा प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर पालिका परिषद के लेखाकार रामशंकर, सफाई कर्मचारियों के नेता राजन उर्फ मस्ता पहलवान, डब्बू तथा अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
-----

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.