कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर अभद्रता करने पर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे लेखपाल
सिकंदराराऊः जनपद कन्नौज में अधिवक्ताओं द्वारा लेखपालों पर जानलेवा हमला करने व महिला लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार उओ देख कर लेखपालों ने अनिश्चत कालीन धरना शुरू कर दिया. जिसके बाद लेखपालों ने दोषी अधिवक्ताओं को तत्काल गिरफ्तार कर उनके लाइसेंस निरस्त किए जाने व इच्छुक धारी लेखपालों को शस्त्र लाइसेंस सीधे जारी किए जाने की मांग पर अड़ गए।जिसके बाद उन्होंने बताया कि लेखपालों पर की गई फर्जी एफआईआर को एक्स्पंज अथवा निरस्त कराए जाने तथा जिलाधिकारी कन्नौज का तत्काल स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कन्नौज में हुए जानलेवा हमले की निंदा की गई। साथ ही साथ तहसील में कार्यरत समस्त राजस्व निरीक्षक धरना-प्रदर्शन मे मौजूद तहसील अध्यक्ष नेम सिंह, मंत्री सौरभ यादव, आदित्य पुण्ढीर, विनय सेंगर, निजामुददीन, श्याम विहारी, स्वदेश, शिव कुमार, विजेंद्र सिंह, ब्रजेश कुमार, शिव मोहन श्रीवास्तव, होडिल सिंह, रामवीर, मुकेश चन्द्र, हेमन्त वर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
Post a Comment