मुरसान कोतवाली में हुआ समाधान दिवस का आयोजन
फोटो-2हाथरस। प्रत्येक माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के तहत आज माह के तृतीय शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कोतवाली मुरसान में आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई कर निस्तारण किया। डीएम ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
करके पीडित लोगों को राहत पहुँचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जनसमस्याओं को तत्काल टीमें भेजकर निस्तारण करने पर बल दिया जाये। जिलाधिकारी ने शिकायतो को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिये कहा। इसके बाद उन्होने तहसील दिवस पंजिका, त्यौहार रजिस्टर, थाना समाधान पंजिका तथा अन्य पंजिकायों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को ठीक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को थाना समाधान दिवस मे प्राप्त शिकायतो का भौतिक सत्यापन करने के साथ साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने थाना प्रभारी से कोतवाली में आने वाले फारियादियों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि फारियादियों को सन्तुष्ट करना ही प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।
Post a Comment