हसायनः हसायन मेला जलविहार की गुरूवार को विशेष बैठक नगर पंचायत के सभागार कक्ष में हुई। बैठक में हर वर्ष की भांति मेला जल बिहार के अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें सभी सभासद गण व नगर के गणमाण्य व्यक्तियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहौर को मेले का अध्यक्ष चुना। अन्त में सभी ने चेयरमैन पति व मेला अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)
Post a Comment