स्मार्ट सिटी सम्मेलन से वापस आने के बाद चेयरमैन आशीष शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत, आशीष शर्मा ने कहा हाथरस को स्मार्ट सिटी बनाने का हर संभव करूंगा प्रयास
हाथरसः स्मार्ट सिटी सम्मेलन जो कि 24 सितम्बर से 25 सितम्बर तक बंगलुरू में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा को विशेष आमंत्रण मिला। कार्यक्रम से वापिस आने पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में अभी कोई भी शहर पूरे विश्व में स्मार्ट सिटी में नहीं आता है, स्मार्ट सिटी हेतु बनाये गये मानकों को पूरा किये जाने हेतु लगातार सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। छोटे शहरों में नगर पालिकाध्यक्ष द्वारा कराये जा रहे सफाई कार्यो, पेयजल वितरण कार्यों, एवं पर्यावरण की सुरक्षा के इृष्टिगत ग्रीन बेल्ट विकसित किये जाने सम्बंधी सरहानीय कार्य के इष्टिगत ही पालिकाध्यक्ष के रूप में मुझे प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ। स्मार्ट सिटी सम्मिट में पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया गया, तथा यह भी कहा गया कि हमारा शहर स्मार्ट सिटी न होते हुये भी स्मार्ट तरीके से विकास का कार्य कर रहा है। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि सम्मिट में कूडा प्रबंधन सडक निर्माण, पेयजल, भवन निर्माण हेतु आधुनिक तरीके से कार्य कराये जाने के सम्बंध में अवगत कराया गया। सम्मिट के समापन पर पालिका अध्यक्ष को उनके अच्छे कार्यो हेतु सम्मानित भी किया गया। पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद को सम्मान समस्त जनता एवं पालिका परिषद के कर्मचारियों के समपर्ण एवं सहयोग के कारण ही प्राप्त हुआ हैं। यह सम्मान नगर हाथरस की जनता को ही समर्पित हैं। जनता के प्रेम व सहयोग से ही मैं श्नगर के विकास के लिये दिन रात प्रयासरत रहता हूँ और आपको विश्वास दिलाता हूँ कि नगर हाथरस के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ंगा।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.