संस्कार सप्ताह में छात्रा-छात्राओं को बताए यातायात के नियम
हाथरसः विश्व हिंदू परिषद के आयाम बजरंग दल द्वारा ब्रज प्रांत में चलाये जा रहे संस्कार सप्ताह के अंतर्गत चंदपा स्थित जेपीजीडी इंटर काॅलेज में यातायात के नियम बताये गए। मंचासीन कार्यवाहक प्रधानाचार्य यादराम राघव, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, जिला सुरक्षा प्रमुख अमन राणा, नगर संयोजक अंकित शर्मा, कालेज प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया।यातायात प्रभारी शौर्य कुमार टीआई द्वारा सैंकडों छात्रों को यातायात के नियम का पालन करने से लाभ बताते हुए कहा कि सडक पर शराब पीकर व तीव्र गति से वाहन चलाने से जनहानि होती है। जिससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं अनेक लोग विकलांग हो जाते हैं। इतना ही दुर्घटना में घायल अनेक लोग अपनी याददाश्त खोकर परिवार आर्थिक रूप से कंगाल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यातायात के नियम जनमानस के हितों की रक्षा व जानमाल की रक्षार्थ बनाये गय हैं। इस मौके पर निशांत ठाकुर, गौरव पुंडीर, सुनील कुमार, सुरेश चंद्र, बाबू जी, रमेश चंद्र, अमर सिंह, सतीश गोला, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
----
Post a Comment