-पूज्यनीय हेमा दीदी ने अहिंसा परमो धर्मा का नारा दिया
सहपऊ:-गांव मानिकपुर से पहुंचे महिला एवं पुरुषों ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए रथ यात्रा में एवं शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया। पर्यावरण पर्व के समापन पर मानिकपुर जलेसर रोड पर दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर भगवान की रथयात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मानिकपुर जैन मंदिर से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर बैंड बाजों के साथ 12:00 बजे चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में पहुंची p शोभायात्रा में जैन समाज के सभी महिला- पुरुष एवं बच्चे आदि अपने आराध्य की भक्ति में तल्लीन होकर भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। क्षेत्र के सभी लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी सभी लोग रथ यात्रा में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ।
108 श्री विद्यासागर जी महाराज की परम पूज्यनीय शिष्य हेमा दीदी के सानिध्य में शांति एवं सदभावना के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण कलश की बोली एवं रजत कलश की बोली एवं शांति धारा की बोली लगाई गई जिसमें सभी सभी जैन समाज के द्वारा उत्साहित होते हुए बोली को बढ़ा चढ़ाकर के लिया गया । सुबह से ही चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में क्षेत्रीय दिगंबर जैन समाज के नवयुवक काफी उत्साह से मेले के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। मानिकपुर ग्राम प्रधान व चौ. गुलाब सिंह महाविद्यालय एवं मालती देवी महाविद्यालय के प्रबन्धक हरिओम चौधरी ने सभी जैन समाज के बंधुओं का फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान मानिकपुर ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए। रथ यात्रा व शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान श्रीमती नेम कुमारी जैन प्रबंधक श्री महावीर स्वामी जैन इंटर कॉलेज जलेसर रोड महेन्द्र कुमार जैन उर्फ मुन्ना जैन प्रदीप जैन संदीप जैन आशीष जैन रवि जैन राजू जैन सुधीर जैन आकाश जैन अंकुश जैन जैकी जैन आकाश जैन अमन जैन ऋषभ जैन रिया जैन श्रुति जैन ऋषभ जैन एवं प्राची जैन गोपी जैन एवं समस्त जैन समाज परिवार उपस्थित रहे।
रजत उपाध्याय सहपऊ।
सहपऊ:-गांव मानिकपुर से पहुंचे महिला एवं पुरुषों ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए रथ यात्रा में एवं शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया। पर्यावरण पर्व के समापन पर मानिकपुर जलेसर रोड पर दिगंबर जैन समाज द्वारा महावीर भगवान की रथयात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मानिकपुर जैन मंदिर से प्रातः 10:00 बजे प्रारंभ होकर बैंड बाजों के साथ 12:00 बजे चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में पहुंची p शोभायात्रा में जैन समाज के सभी महिला- पुरुष एवं बच्चे आदि अपने आराध्य की भक्ति में तल्लीन होकर भगवान महावीर स्वामी के भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। क्षेत्र के सभी लोगों की काफी संख्या में भीड़ थी सभी लोग रथ यात्रा में काफी उत्साहित नजर आ रहे थे ।
108 श्री विद्यासागर जी महाराज की परम पूज्यनीय शिष्य हेमा दीदी के सानिध्य में शांति एवं सदभावना के साथ अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्ण कलश की बोली एवं रजत कलश की बोली एवं शांति धारा की बोली लगाई गई जिसमें सभी सभी जैन समाज के द्वारा उत्साहित होते हुए बोली को बढ़ा चढ़ाकर के लिया गया । सुबह से ही चौधरी गुलाब सिंह महाविद्यालय में क्षेत्रीय दिगंबर जैन समाज के नवयुवक काफी उत्साह से मेले के आयोजन की तैयारी कर रहे थे। मानिकपुर ग्राम प्रधान व चौ. गुलाब सिंह महाविद्यालय एवं मालती देवी महाविद्यालय के प्रबन्धक हरिओम चौधरी ने सभी जैन समाज के बंधुओं का फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया गया। ग्राम प्रधान मानिकपुर ने जैन समाज का उत्साह बढ़ाते हुए। रथ यात्रा व शांति धारा में जैन समाज का सहयोग करते हुए जैन धर्म के द्वारा बनाई गई नियमों पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान श्रीमती नेम कुमारी जैन प्रबंधक श्री महावीर स्वामी जैन इंटर कॉलेज जलेसर रोड महेन्द्र कुमार जैन उर्फ मुन्ना जैन प्रदीप जैन संदीप जैन आशीष जैन रवि जैन राजू जैन सुधीर जैन आकाश जैन अंकुश जैन जैकी जैन आकाश जैन अमन जैन ऋषभ जैन रिया जैन श्रुति जैन ऋषभ जैन एवं प्राची जैन गोपी जैन एवं समस्त जैन समाज परिवार उपस्थित रहे।
रजत उपाध्याय सहपऊ।
Post a Comment