चोकी इंचार्ज का स्थानंतरण होने पर कोतवाली प्रभारी ने फूलमाला पहनाकर दी विदाई
सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र की पोरा चोकी पर तैनात रहे चोकी इंचार्ज धरबेनदर सिंह का स्थांतरण होने पर आज थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने चोकी इनचार्ज को फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी इस मौके पर क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, एस आई प्रदीप कुमार, एस पीतम सिंह, सिपाही अरविंद कुमार सहित समस्त पुलिस पार्टी मौजूद थी।
Post a Comment