हसायन सीएचसी पर हुआ हंगामा, मरीजों व उनके परिजनों ने प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
हाथरस। कस्बा हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्री करीब 11 बजे हंगामा खडा हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के महिला अस्पताल में डिलीबरी कराने आई महिलाओं व उनके परिजनों ने सीएचसी प्रभारी पर अभद्र व्यवहार का अरोप लगाते हुए कहा कि रात्री में चिकित्सक शराब पीकर आए और जच्चा के साथ बैठे परिजनों को वहां से भगाने लगे जिसका विरोध वहां स्टाफ नर्श ने भी किया। उक्त मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी की है। वहीं दूसरी ओर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक ने सभी आरोपों को नकारते हुए बताया कि रात्री में मरीज के साथ रूकने वाले लोगों की संख्या ज्यादा थी और मरीजों को समय से खाना भी नहीं दिया गया था इसलिए स्टाफ नर्शों को हिदायत दी थी और मरीजों के साथ आए परिजनों को बाहर बैठने के लिए कहा था। फिलहाल मामला शांत है।रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
Post a Comment