सिकंदराराऊ पुलिस ने लूटपाट, छेड़छाड़ व मारपीट के वांछित आरोपी वरुण को किया गिरफ़्तार
सिकंदराराऊ: कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर घर में घुसकर लूटपाट छेड़छाड़ एवं मारपीट करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को कस्बा पुरदिलनगर के मोहल्ला जलेसरी गेट स्थित जन सेवा केंद्र से गिरफ्तार किया। क्राइम निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा पुरदिलनगर में एक महिला ने गत 8 जुलाई को न्यायालय के आदेश पर सनी उर्फ सुनील व विनय पुत्रगण ओमप्रकाश निवासी गण मोहल्ला जलेसरी गेट के खिलाफ घर में घुसकर लूटपाट, छेड़छाड़ व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो उसमें मीनाक्षी व वरुण का नाम प्रकाश में आया।
Post a Comment