हाथरस थाना हसायन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी देर रात बाइक सवार 4 अंतर्जनपदीय वाहन चोर बदमाशों से गाँव गडोला के पास हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में चारो वाहन चोर गिरफ्तार, चारों के कब्जे से 4 तमंचे देशी 315 बोर और कारतूस हुए बरामद पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उनसे चोरी की 15 मोटरसाइकिल हुई बरामद, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस प्रकाश कुमार ने पूरे मामले का किया खुलासा पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, रामाधार यादव, अरविंद सिंह, तेजेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, तरुण कुमार, राहुल कुमार, विक्रांत, मोमीन अली थे। सभी अभियुक्तों को भेजा जेल।
बाईट- *श्री प्रकाश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक*
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*
Post a Comment