थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की घटनाओ को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौ0 पथवारी गेट कस्वा पुरदिलनगर थाना सि0राऊ व रामलखन पुत्र मुलचन्द्र उर्फ सत्यदेव जोशी निवासी मौहल्ला सराफान कस्वा पुरदिलनगर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस व यतेन्द्र पुत्र केशव कुशवाह निवासी मौ0 पथवारी गेट कस्वा व पुरदिलनगर थाना सि0राऊ जनपद हाथरस को मय लूटे गये मोबाइल वीवों रंग हरा सम्बन्धित मु0अ0सं0 300/20 धारा 392/411 भादवि व चोरी किये गयें 1200/- रूपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 73/20 धारा 457/380/411 भादवि व एक अदद तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद मोटर साईकिल सीज शुदा करिज्मा रंग लाल के गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 336/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 337/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
Post a Comment