हाथरस: सासनी क्षेत्र के गांव सहजपुरा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आरक्षित भूमि पर पंचायतघर का निर्माण नहीं करने का आरोप लगाया है। इस आशय की शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास पदाधिकारी से की है खंड विकास अधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल ग्राम सहजपुरा के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पंचायत घर के लिए आरक्षित भूमि पहले से मौजूद है ग्रामीण वहाँ निर्माण कराना चाहते हैं। ग्राम प्रधान मनमाने ढंग से पंचायत घर का निर्माण अन्य जगह पर करना चाहते हैं। शिकायत पर नीतू शर्मा सुभाष चौहान चंद्रपाल शर्मा आदि के हस्ताक्षर हैं। एके मिश्रा ने का कहना है कि ग्राम सहजपुरा में दो पक्षों के मध्य पंचायत घर के निर्माण की विभाग शिकायत पर जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार उसी स्थान पर पंचायतघर का निर्माण होगा, जो पंचायत घर के लिए आरक्षित है।
Post a Comment