दहेज के लालची ससुरालीजनों से परेशान विवाहिता पहुंची कोतवाली, बताई आपबीती
हाथरसः हसायन कोतवाली में एक विवाहिता ने अपने पिता के साथ आकर अपने ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज मांगने व आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र दिया है। विवाहिता के पिता ने श्रीपाल सिंह निवासी बदांयू ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी बेटी लक्ष्मीदेवी की शादी अवधेश पुत्र खियालीराम निवासी गांव सिचावली के साथ की गई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही मेरी बेटी को अतिरिक्त दहेज व मोटरसाइकिल की मांग करते रहते हैं। बेटी के ससुरालीजन खियालीराम पुत्र कल्लूराम, सुसमा देवी पत्नी खियाली राम व जयश्री पुत्री खियाली राम आदि लोग दहेज के लिए आए दिन मेरी बेटी के साथ मारपीट करते रहते हैं। कोतवाली प्रभारी ने तहरीर लेकर मामले की छापबीन सुरू कर दी है।
Post a Comment