हसायन: कोतवाली हसायन क्षेत्र के जरेरा चौकी के गांव सिंधौली में दबंगों ने खेत पर काम कर रही अधेड़ महिला को पीट कर किया घायल।
रामादेवी जो कि गांव में पिछले कई वर्षों से गुलाब के फूल की खेती करती हैं और हसायन में ही इत्र बनाने की बड़ी फैक्ट्री लगी हुई है। जिसके चलते हसायन में गुलाब की खेती को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं सामने आती हैं। इसी क्रम में दबंगों ने बुजुर्ग महिला रामदेवी को खेत पर पीट-पीटकर घायल कर दिया। जिसे रामा देवी के बेटे विनोद ने कोतवाली में आकर लिखित शिकायत पत्र दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post a Comment