सादाबाद पुलिस ने बांछित आरोपी केके गौतम व इतवारी को किया गिरफ्तार
हाथरसः आगामी त्यौहार दीपावली पर शांती व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने निर्देषित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गस्त व चैकिंग अभियान चलाएं साथ ही संदिग्ध व हिस्टीसीटर व्यक्तियों की चैकिंग करें। इसी क्रम में सादाबाद क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र ने दो संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। कमलकांत उर्फ केके पुत्र शिव कुमार गौतम निवासी महावतपुर थाना सादाबाद जिला हाथरस व जावेद पुत्र इकबाल उर्फ इतवारी निवासी गंभीर पट्टी बिसाना, थाना चंदपा, जिला हाथरस को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकडे गए दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमें दर्ज है।
Post a Comment