रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बेसहाराओं को खाने के पैकिट बांट कर मनाया विश्व खाद्य दिवस
सासनीः रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारियों ने विश्व खाद्य दिवस के मौके पर कुछ बेसहारा असहाय लोगों को कठपुला, अलीगढ़ में जाकर खाने के लगभग 250 पैकेट बाँटे। रोटरी इंटरनेशनल की सेवा भाव की परम्परा को बनाये रखने के लिये समाज में एसे कार्य दिन प्रति दिन रोटरी क्लब सासनी द्वारा कराये जाते रहते हैं एसा अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और सचिव विकास सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत खाने के पैकेट में पोलिथिन का पूर्ण तरह निषेध किया गया जिससे रोटरी की पर्यावरण के प्रति बहुदर्शिता झलकती हुई नजर आयी और वहाँ मौजूद लोगों ने इस पहल के लिए सभी रोटेरीयंस को सराहा। इसके बाद रोटरी की मैत्री भाव की परम्परा को निभाते हुए सभी रोटेरीयंस ने एक साथ भोजन का लुफ्त भी उठाया। विपुल लुहाड़या, विकास सिंह, प्रभात वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, आकाश वार्ष्णेय, आदि इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.