आज दूसरे दिन पुलिस ने वीते कल की दो समुदाय के बीच मारपीट पथराव की घटना को लेकर कस्बा किया फ्लैगमार्च



सिकंदराराऊ /कस्बा के मौहल्ला नोखैल लोटकुआ पर कटाक्ष को लेकर दो समुदाय के लोगों मे मारपीट और पथराव हो गया था  जिसके बाद  पुलिस ने दौनों पक्षों से 100 लोगों के विरूद्ध वलवे का मुकद्मा दर्ज किया  है।आज  घटना स्थल पर कुछ दुकानें भी नही  खुलीं है  साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए घटना स्थल पर पुलिस तैनात कर दिया है और
कस्बा  में कोतवाल डी.के. सिसोदिया के नेत्रत्व मेें फ्लैगमार्च निकाल कर  लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और  असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गयी।कस्वा फिलहाल पुलिस ने । दौनों पक्षों के 100 लोगों के विरूद्ध वलवा करने का अभियोग पंजीकृत किया है । बलवे में शामिल लोगों की पुलिस तलाश में जुटी है हुई है ।
थाना  प्रभारी डी.के. सिसौदिया ने शरारती तत्वों के लोगों को  चेतावनी देते हुये कहा कि वे किसी भी कीमत पर नगर मे  माहौल  खराब न करें और किसी भी तरह की  अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की पेनी  नजर है।वहीं पुलिस ने नाम जद आरोपी युवक   को गिरफ्तार किया है फिलहाल घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.