सिकंदराराऊ / नाला निकासी को लेकर आज बाल्मीकि समाज ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि कस्बा मे होने बाले सात तालाबों को जमीन भूमाफियाओं ने पाटकर रख दिया है जिस्से शहर ग्रामीणों को पानी की निकासी न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही नाले की निकासी बन्द कर देने को लेकर दलित बाल्मीकि समाज के लोगो मे काफी आक्रोश व्यप्त है दलित बाल्मीकि के सैकड़ो लोगो की संख्या में उपजिला अधिकारी को ज्ञापन दिया मोहल्ला रोसनगंज दलित बस्ती में काफी लम्बे समय से दलित बस्ती के लोग व अन्य समाज के लोग नाले की निकासी न होने से परेशान हैं तथा स्कूल जाने बाले बच्चो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जब हल्की बारिश हो जाती है तो दलित बाल्मीकि के घरों में दो दो फिट पानी भर जाता हैं और नाले से लगे सटीक शिव मन्दिर के अंदर शिव परिबार की मूर्तियांओ पर गन्दगी व गन्दे पानी मे डूब जाती हैं साठ साल पुराना नाला जोकि पुर्व सांसद कुँवर देबेन्द्र सिह के हाते में होकर जाता हैं उसको पाट दिया गया हैं जिसकी पानी निकासी की सप्लाई आदे शहर का गन्दा पानी उस हाते में होकर जाता है जोकि कई वर्ष पूर्व में नगरपालिका परिषद सिकन्दरा राऊ से कच्चे नाले का समझौता लिखित रूप में हुआ था कि आपका कच्चा नाला बरकरार रहेगा लेकिन ऐसा नही हुआ उस नाले को जेसीबी मशीन से पटवा दिया गया हैं सफाई कर्मचारी नाले की सफाई करने जाते हैं तो उनको हाते में घुसने नही दिया जाता है अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और अनुरोध करते हुऐ कहा कि अति शीघ्र जो नाला मोहल्ला रोशनगंज दलित बाल्मीकि बस्ती में होकर कुँवर देबेन्द्र सिह यादब के हाते के अंदर जाता है जोकि उसे पाट दिया है उसे नगर पालिका परिषद को आदेशित करते हुये खुलबाने की कृपा करें जोकि दलित बाल्मीकि समाज व अन्य समाज के लोगो निकलने व बाल्मीकिओ के घरो के अंदर गन्दे पानी भर जाने से बाल्मीकि समाज के लोगो ने गन्दे पानी और नाला निकासी खुलबाने व निजात दिलाने की लोगो ने माँग की है अगर शाशन प्रशासन दुआरा नाला निकासी नही कराई तो बाल्मीकि समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंजन प्रकाश बिनोद कोमल हाथरस सन्दीप कुमार बाल्मीकि रामदास बाल्मीकि अनिता देवी मिथलेश देवी सुभाष बाल्मीकि राजेश बाल्मीकि जगदीश कामली निर्मलदास बाल्मीकि ऋषिपाल बाल्मीकि अजय बाल्मीकि सूरज बाल्मीकि सुरेश बाल्मीकि संजय बाल्मीकि अनूप बाल्मीकि व्रजबासी बाल्मीकि अशोक बाल्मीकि जगदीश बाल्मीकि शंकर लाल बाल्मीकि पप्पू बाल्मीकि बाबू लाल बाल्मीकि गीता देवी मंजू देबी सैकड़ो की संख्या में आदि लोग मौजूद थे।
दलित बाल्मीकि बस्ती में नाले की निकासी बन्द होने पर बाल्मीकि समाज के लोगी ने उपजिलाधिकारी को शोपा ज्ञापन
सिकंदराराऊ / नाला निकासी को लेकर आज बाल्मीकि समाज ने उपजिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन मे उल्लेख किया है कि कस्बा मे होने बाले सात तालाबों को जमीन भूमाफियाओं ने पाटकर रख दिया है जिस्से शहर ग्रामीणों को पानी की निकासी न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही नाले की निकासी बन्द कर देने को लेकर दलित बाल्मीकि समाज के लोगो मे काफी आक्रोश व्यप्त है दलित बाल्मीकि के सैकड़ो लोगो की संख्या में उपजिला अधिकारी को ज्ञापन दिया मोहल्ला रोसनगंज दलित बस्ती में काफी लम्बे समय से दलित बस्ती के लोग व अन्य समाज के लोग नाले की निकासी न होने से परेशान हैं तथा स्कूल जाने बाले बच्चो को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है जब हल्की बारिश हो जाती है तो दलित बाल्मीकि के घरों में दो दो फिट पानी भर जाता हैं और नाले से लगे सटीक शिव मन्दिर के अंदर शिव परिबार की मूर्तियांओ पर गन्दगी व गन्दे पानी मे डूब जाती हैं साठ साल पुराना नाला जोकि पुर्व सांसद कुँवर देबेन्द्र सिह के हाते में होकर जाता हैं उसको पाट दिया गया हैं जिसकी पानी निकासी की सप्लाई आदे शहर का गन्दा पानी उस हाते में होकर जाता है जोकि कई वर्ष पूर्व में नगरपालिका परिषद सिकन्दरा राऊ से कच्चे नाले का समझौता लिखित रूप में हुआ था कि आपका कच्चा नाला बरकरार रहेगा लेकिन ऐसा नही हुआ उस नाले को जेसीबी मशीन से पटवा दिया गया हैं सफाई कर्मचारी नाले की सफाई करने जाते हैं तो उनको हाते में घुसने नही दिया जाता है अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के तत्वाधान में सैकड़ों की संख्या में लोगो ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और अनुरोध करते हुऐ कहा कि अति शीघ्र जो नाला मोहल्ला रोशनगंज दलित बाल्मीकि बस्ती में होकर कुँवर देबेन्द्र सिह यादब के हाते के अंदर जाता है जोकि उसे पाट दिया है उसे नगर पालिका परिषद को आदेशित करते हुये खुलबाने की कृपा करें जोकि दलित बाल्मीकि समाज व अन्य समाज के लोगो निकलने व बाल्मीकिओ के घरो के अंदर गन्दे पानी भर जाने से बाल्मीकि समाज के लोगो ने गन्दे पानी और नाला निकासी खुलबाने व निजात दिलाने की लोगो ने माँग की है अगर शाशन प्रशासन दुआरा नाला निकासी नही कराई तो बाल्मीकि समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रमुख रूप से निरंजन प्रकाश बिनोद कोमल हाथरस सन्दीप कुमार बाल्मीकि रामदास बाल्मीकि अनिता देवी मिथलेश देवी सुभाष बाल्मीकि राजेश बाल्मीकि जगदीश कामली निर्मलदास बाल्मीकि ऋषिपाल बाल्मीकि अजय बाल्मीकि सूरज बाल्मीकि सुरेश बाल्मीकि संजय बाल्मीकि अनूप बाल्मीकि व्रजबासी बाल्मीकि अशोक बाल्मीकि जगदीश बाल्मीकि शंकर लाल बाल्मीकि पप्पू बाल्मीकि बाबू लाल बाल्मीकि गीता देवी मंजू देबी सैकड़ो की संख्या में आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment