हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने पांच अभियुक्तों को ट्रक लूटने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जनपद में लूट, हत्या, डकैती, चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, अपराधियों आदि की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी व चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। जिसके नेतृत्व में अलीगढ़ रोड स्थित रुहेरी के निकट कुछ लोग सड़क के किनारे झाड़ियों में छुपे हुए थे। वह किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम व हाथरस गेट के एसआई मुन्नालाल व हरिश्चंद्र ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। सोनवीर, सोनू, सुनील, मनीष, अंकित उक्त पांचों से सघन पूछताछ के बाद पता चला कि यह लोग चलते अनाज के ट्रक में पीछे से चढ़ जाते थे, वही रस्सा काटकर अनाज के बोरे सड़क पर गिरने देते थे, आगे चलकर ट्रक चालक को सूचना देते थे कि तुम्हारे अनाज के बोरे नीचे गिर रहे हैं। जैसे ही ट्रक चालक ट्रक को रोकता था तो यह लोग चालक परिचालक को बंदी बनाकर अनाज से भरा ट्रक लूट लिया करते थे । वही इन पांचों अभियुक्तों ने बताया है कि नरेंद्र सिंह, रिंकू, राहुल व कालू उक्त चार आरोपी जोकि फरार हैं यह भी लूट कांड गिरोह में शामिल हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चार अदद तमंचा देसी बरामद हुए हैं।
Post a Comment